आजमगढ़ पुलिस ने निकाली भव्य तिरंगा बाइक रैली, गूंजा देशभक्ति का जोश,पुलिस की तिरंगा रैली बनी आकर्षण का केंद्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में आजमगढ़ में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन

आजमगढ़, 11 अगस्त (आरएनएस) हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। सोमवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रभक्ति और एकता की अलख जगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई।

रैली में अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी तथा पर्याप्त पुलिस बल शामिल रहे। थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर रैली अग्रसेन चौराहा, गांधी तिराहा, रैदोपुर तिराहा, शारदा चौराहा, सिधारी पुल तिराहा, हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा, गिरजाघर चौराहा, घंटाघर चौराहा होते हुए पुनः थाना कोतवाली पर सकुशल सम्पन्न हुई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के प्रेरक नेतृत्व और कुशल प्रबंधन के चलते यह कार्यक्रम न केवल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, बल्कि शहरवासियों में देशभक्ति, सामूहिकता और तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना भी प्रबल हुई। स्थानीय नागरिकों ने आजमगढ़ पुलिस के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।