मऊ:अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह के वार्षिकोत्सव में भोजपुरी गायक अल्का सिंह पहाड़िया ने

अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह घोसी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी ।सम्मनित होते भोजपुरी कलाकार एवं समाजसेवी

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह घोसी का वार्षिकोत्सव सोमवार को विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ।जिसमें चर्चित भोजपुरी गायक अल्का सिंह एवं मनोहर सिंह के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति, अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि आद्या बाबा आदि के द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी के प्रोफेसर सौरभसिंह, भाजपानेता गनेशसिंह,प्रबन्धक अजयसिंहटुनटुन , भोजपुरी गायक मनोहरसिंह, अल्का सिंह पहाड़ियां,प्रमुख प्रतिनिधि आद्यशंकर मिश्रा,कैप्टन एमडी सिंह,समाजसेवी मनीषसिंह,इशदत्त सिंह,सुशीलराय,बिंदूदेवी सिंह, सर्वेश यादव, श्यामदेवयादव, शिक्षकनेता मनोजसिंह ,अशोक श्रीवास्तवआदि का प्रबन्धक संजय सिंह एवं मुलायम सिंह यादव, सुनीता सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कालेज की छात्राओं रिया,दिव्या गुप्ता,रागनी, गुड़िया,प्रिया सिंह,के साथ बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्यांशीपरमार आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागतगीत,मिथिलांचल नृत्य, कौवाली, देशभक्ति गीत,दहेज,समाजिक जागरूकता आदि पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।दिव्यांशी परमार का आज के परिवेश में महिलाओं, लड़कियों के ऊपर दिया गया भाषण बहुत ही सराहनीय रहा।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर सौरभ सिंह ने कहा कि आज हमारे युवाओं, युवतियों के पास ज्ञान,उपाधि तो बहुत है,परन्तु संस्कार नही है।आज विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की आवश्यकता है।अमरजीत सिंह पीजी कालेज के माहौल बहुत ही अनुशासित, सुंदर मिला।इसके लिए प्रबन्धक संजय परमार, सुनीत सिंह, मुलायम सिंह यादव, रमेश कुमार,अश्विनी चौहान को बधाई देता हूं।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने तथा संचालन मुलायम सिंह यादव, अश्विनी चौहान ने किया।प्रबन्धक संजय परमार ने सभी का स्वागत करते हुए समय देने के लिए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कैलाश सिंह,इशदत्त सिंह, आद्यशंकर मिश्रा, नीरज सिंह,पूर्वप्रमुख जेपी कन्नौजिया, गणेश सिंह, मनीष सिंह, अजय सिंह,मुलायम यादव, रमेश कुमार,मुन्ना पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button