घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए विविध कार्यक्रम। पूरा क्षेत्र देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
Mau. Ghosi. On the occasion of Independence Day, various programs were held in public places with institutions in Ghosi city and rural areas to remember the fighters and revolutionaries martyred for the country.
मऊ। घोसी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थाओ के साथ सार्वजनिक स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर देश के लिए शहीद हुए सेनानियों, क्रांतिकारी को याद किया।
नगर से सटे सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस अवसर पर प्रांगण में डायरेक्टर गौतम जायसवाल एवं दीपिकाजायसवाल द्वारा विधार्थियो एवं अंजली ठाकुर, ब्रीजेश यादव, अमित पांडेय, विवेक सिंह, कमलेश यादव, पिंकी पांडेय आदि शिक्षकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद विधार्थियो ने विविध सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानीयो को नमन किया। इसके चलते वातावरण देशभक्तिपूर्ण रहा।
डायरेक्टर गौतमजायसवाल एवं प्रिंसिपल डा कमलापतिठाकुर ने विधार्थियो को स्वतंत्रता दिवस के विषय में जानकारी देते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही।
वही सबनम चिल्ड्रेन स्कूल मिर्जाजमालपूर घोसी के बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए मझवारामोड़ पर
शिक्षा से बंचित बच्चो के बीच प्रबंधक मोहम्मद आसिम एवं शिक्षकों के साथ पहुँच कर उनको मिठाई, टाफ़ी, तिरंगा झंडा के साथ पुस्तको को उपहार स्वरूप देकर शिक्षा का महत्व बताते हुए पास के स्कूल पहुँच कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।इनके बीच सीओ घोसी जितेंद्र सिंह पहुँच कर हौसला बढ़ाया।