जबलपुर:युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी बाप और बेटा गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त रॉड और पत्थर जब्त

Jabalpur news:Police reveal murder of youth within 24 hours, arrest accused father and

जबलपुर के बरगी थानांतर्गत डूगरिया टोला में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।वही मामले की जानकारी देते हुए जितेंद्र पाटकर ने बताया की बीती दोपहर डूगरिया टोला में विवाद करते हुए विशन मार्को की रॉड और पत्थर पटक उसके पिता जगदीश मार्को और अरविंद मार्को ने करते हुए मौके से फ़ारर हो गए थे।वही हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता जगदीश और भाई अरविंद की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।वही मुखबिर के जरिये सूचना मिली की दोनो आरोपी बरबटी बस स्टैंड में बाहर भागने की फिराक में खड़े है।सूचना पर तत्काल टीम गठित करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर आरोपी जगदीश और अरविंद को गिरफ्तार किया गया।जिनकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त रॉड और पत्थर जब्त करते हुए आरोपियो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।जहा बताया जा रहा है की किसी बात को लेकर विशन का अपने पिता जगदीश से विवाद हो गया।विवाद इतना बड़ा की जगदीश और मृतक के भाई अरविंद पर रॉड से और पत्थर से हमला कर विशन को मौत के घाट उतार दिया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button