Mau accident:मार्ग दुर्घटना में नगर के पकड़ी रोड निवासी 45 वर्षीयसेल्समैन की दर्दनाक मौत। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेजा।

Mau. A 45-year-old man, resident of Pakdimod, died a painful death after being hit by a bus in front of an egg shop in Badagaon Bharauti, Ghosi town. The police caught the fleeing accused bus and parked it in the police station. The deceased had left his rented house and moved into his new house built three months ago.

घोसी। मऊ। घोसी नगर के बडागाव भरौटी के अंडा की दुकान के सामने बस के चपेट में आने से नगर के पकड़ीमोड़ निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने भाग रहे आरोपी बस को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा किया।मृतक कराये के मकान को छोड़ कर तीन माह पूर्व बने अपने नये मकान में गए थे।
गाजीपुर के मूल निवासी एवं पकड़ी रोड के पास गली में दस वर्षो से रह रहे राजूसिंह 45पुत्र स्व भूआल सिंह अपनी मोटर साइकिल से किसी कार्य से कही गए थे। वापस आते समय जब वह अपराह्न तीन बजे के बाद चीनी मिल होते हुए पकड़ीमोड़ की तरफ आरहे थे। जब वह घोसी नगर के बडागाव भरौटी के पास जब वह अपराह्न तीनबजे के बाद थोकअंडा की दुकान के पास पहुँचे थे की पीछे से आरही प्राइवेटबस से टक्कर हो गयी। फलस्वरूप राजू सिंह बस के चक्के के नीचे आकर कुचल गए। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने 108 नम्बर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु मऊ भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी धन्जु सिंह, पुत्र ओंकार सिंह के साथ छोटी दोनों पुत्रियों आकांक्षासिंह, पलकसिंह का रोते रोते बुरा हाल रहा। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। परिवार के लोग गाजीपुर से आरहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button