Mau news:बिजलीविभाग द्वारा घोसी उपखंड एवं मधुबन उपखंड के कई गावो, मोहल्ला मे चलाया गया सघन चेकिंग,10 पर एफआईआर।

Ghosi. Mau. Under the direction of the Managing Director of the Electricity Department and under the leadership of Executive Engineer Ghosi Shriprakash, on Wednesday, a mass raid campaign was conducted in the areas of Islampur Parati and Station Road under Ghosi subdivision, Hridaypatti, Khirikotha, Rasoolpur under Madhuban subdivision, Lami, Gofa under Dohrighat subdivision and Sondih Teghna under Amila subdivision, FIRs were lodged against 10 people and 82 connections were disconnected for non-payment of dues.

घोसी। मऊ। बिजली विभाग के प्रबंध निर्देशक के निर्देश एवं अधिशाषि अभियंता घोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व मे बुधवार को घोसीउपखण्ड के अंतर्गत इस्लामपुर परती व स्टेशन रोड, मधुबन उपखण्ड केअंतर्गत ,हृदयपट्टी, खीरीकोठा, रसूलपुर, दोहरीघाट उपखण्ड के अंतर्गत लामी, गोफा एवं अमिला उपखण्ड के अंतर्गत सोनडीह टेघना के क्षेत्रो में चलाया मास रेड अभियान , 10 लोगों पर की एफआईआर एवं बकाए पर क 82 कनेक्शन काटे गए।
बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप।
प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आज दिनांक 20 अगस्त को घोसी उपखण्ड के अंतर्गत इस्लामपुर परती, मधुबन उपखण्ड के अंतर्गत हृदयपट्टी, खीरीकोठा, रसूलपुर दोहरी घाट उपखण्ड के अंतर्गत लामी, गोफा एवं अमिला उपखण्ड के अंतर्गत सोनडीह टेघना
क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन श्री प्रकाश, एसडीओ घोसी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, जे ई माजिद एवं एसडीओ मधुबन आदि के नेतृत्व में कस्बा ,मधुबन तहसील, कठघरा शंकर , लामी, गोफा एवं अमीला फीडर के ,इस्लामपुर परती ,स्टेशन रोड हृदयपट्टी, खीरीकोठा, रसूलपुर,सोनडीह टेघना, लामी, गोफा समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 11 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। 231 की बिजली चेकिंग में करीब 10 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अतिरिक्त करीब 82 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 37.7 लाख का बिजली बिल बकाया था । चेकिंग के दौरान करीब ₹ 10.13 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।
बिजली विभाग के एक्सईएन श्री प्रकाश ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की ग्यारह टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे ।
प्रबन्ध निदेशक महोदय के निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन सहित कुशल निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है जिससे फीडर पर शतप्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली एवं गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति कराने में मदद मिलेगी एवं फीडर स्तर पर सुधार न होने पर उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी।
समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button