Burhanpur News:शेर भैया की कोशिशें सफल, मजदूरों के हाथ आया रुका हुआ हक़

Sher Bhaiya's efforts were successful, workers got their pending rights

बुरहानपुर : ताप्ती मिल के मजदूरों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पिछले नवंबर एवं दिसंबर 2024 माह का लंबित पड़ा वेतन आखिरकार जारी कर दिया गया है। वेतन जारी होते ही मजदूरों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई ,शेरा भैया मिल पहुंच कर आश्वाशन लिया था।

ज्ञात हो कि ताप्ती मिल लंबे समय से बंद पड़ी है और मजदूरों को अपने मेहनताने का इंतज़ार था। ऐसे कठिन समय में बुरहानपुर के लोकप्रिय जनसेवक एवं पूर्व विधायक शेर भैया ने मजदूरों की आवाज़ को मजबूती से उठाया। उन्होंने लगातार दिल्ली स्तर पर संपर्क बनाए रखा और अथक प्रयास जारी रखे। परिणामस्वरूप, उनके आग्रह पर एचटीसी द्वारा ताप्ती मिल कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन जारी किया गया।

इस निर्णय से न केवल मजदूरों और उनके परिवारों को आर्थिक राहत मिली है, बल्कि लंबे समय बाद उनके चेहरों पर मुस्कान भी लौटी है। सभी मजदूर भाइयों ने हर्षोल्लास के साथ शेर भैया का आभार व्यक्त किया और उन्हें अपना सच्चा हितैषी बताया।

शेर भैया की लगातार कोशिशों से आया यह निर्णय मजदूर वर्ग के संघर्ष और उनके हक़ की जीत के रूप में देखा जा रहा है। यह केवल एक शुरुआत है.. आगे भी मजदूरों के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पूरी ताक़त के साथ जारी रहेगी। शेर भैया ने आश्वस्त किया है कि मजदूर वर्ग का हर संघर्ष उनके साथ मिलकर लड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button