Azamgarh news:ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलरियागंज पर पांच दिवसीय फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
Azamgarh:Five-day training on Foundation Literacy and Numeracy was started at Block Resource Center Bilariaganj
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलरियागंज पर फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी की पांच दिवसीय ट्रेनिंग आज दिनांक 22 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुई प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रशिक्षण के शुभारंभ में श्रीमती पूनम यादव सहायक अध्यापक तथा सुष्मिता सिंह सहायक अध्यापक द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।एवं श्रीमती रीता सेठ सहायक अध्यापक और श्री अनिल कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हीरनई गुल्लीगढ़ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिससे कक्षा का माहौल बहुत ही आनंददाई हो गया l शिक्षकों के इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में भाषा एवं गणित विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना भाषा और गणित विषय की बारीकियो से परिचित कराना विशेष रूप से एनसीईआरटी आधारित SCERT द्वारा विकसित कक्षा 1,2 एवं 3 में भाषा गणित अंग्रेजी की पुस्तकों में सम्मिलित कुछ नए विषय वस्तुओं से परिचित कराना जिससे उनमें शासन की मंशा के अनुसार गुणवत्ता प्राप्ति एवं गुणवत्ता संवर्धन हो सके। किस अवसर प्रखंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ वर्मा एवं कोषाध्यक्ष हरिनाथ की संदर्भ दाता एवं प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका बहने उपस्थित रही।