Azamgarh news:मां की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला बेटा 24 घंटे में गिरफ्तार

Azamgarh:The police of Atrauliya police station arrested the accused, who had murdered his own mother by attacking her with an axe over family/house division, within 24 hours along with one axe used in the crime.

आजमगढ़ 22 अगस्त (आर एन एस)अतरौलिया थाने की पुलिस ने पारिवारिक/मकान बंटवारे को लेकर कुल्हाडी से हमला कर खुद की माँ की हत्या करने वाला अभियुक्त 24 घण्टे के भीतर घटना में प्रयुक्त 01 अदद कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार। गुरुवार  को वादी प्रवीण कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 गोपाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी का सगा भाई प्रवण कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 गोपाल पाण्डेय द्वारा पारिवारिक/मकान बंटवारे के विवाद को लेकर अपनी मां विजयकान्ति देवी को धारदार कुल्हाडी से गर्दन व सिर पर हमला कर, गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0268/25 धारा 103(1) BNS बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, शुक्रवार को थानाध्यक्ष अतरौलिया मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. प्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष पुत्र स्व0 गोपाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से समय करीब 08.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button