Azamgarh news:मंडल आयुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की शासन स्तर से जारी प्रगति व रैंकिंग के आधार पर किया मण्डलीय समीक्षा,ट्रांसफार्मर को बदलने एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार लायें- आयुक्त
आजमगढ़ 22 अगस्त– आयुक्त आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ श्री विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की माह जुलाई 2025 तक की शासन स्तर से जारी प्रगति व रैंकिंग के आधार पर मंडलीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।आयुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के विभागीय अधिकारियों को संबंधित एलडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए बैंकों में लंबित मामलों को निस्तारित करते हुए ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत तीनों जनपदों में चल रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को मोटिवेट करें। उन्होंने कहा की फैमिली आईडी बनाने में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार लाया जाए।मंडलायुक्त ने पंचायती राज विभाग के 15वां एवं 5वें वित्त आयोग के कार्यों में तकनीकी कमियों को दूर कर रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार आने पर लगातार इसको मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होने एसबीएम फेज-2 में त्वरित गति से कार्य कराते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि आजमगढ़ एवं मऊ में पर्यटन विभाग के कार्यों में सुधार हुआ है, परंतु बलिया में अपेक्षित प्रगति न होने एवं पर्यटन अधिकारी बलिया के अनुपस्थित पाए जाने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। पर्यटन अधिकारी बलिया को तीन बार नोटिस देने के बाद भी अपेक्षित प्रगति न लाने एवं आज की बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने विभागीय कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।आयुक्त ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मध्यान्ह भोजन एवं छात्रों की उपस्थिति में गुणवत्तायुक्त सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने ट्रांसफार्मर को बदलने एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत बिल सुधार हेतु आने वाले आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि विद्युत विभाग एवं जिला बेसिक शिक्षा आपस में समन्वय स्थापित कर स्कूलों के ऊपर से गए हाईटेंशन तारों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न श्रेणी के पेंशन की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता से वृद्धाश्रम में रहने वालों को पेंशन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वालों के एड्रेस आईडी एवं आधार कार्ड को प्राथमिकता से बनवाना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाया जाए तथा श्रमिकों का पंजीकरण कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए। सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाए। मंडल में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि समितियांे पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टॉक खत्म होने से पहले ही वहां उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्लान तैयार कर लें।आयुक्त ने सभी गौ आश्रय स्थलों पर पर्याप्त भूसा, चारा, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गोवंश का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि चारागाहों को नजदीकी गौ आश्रय स्थलों से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमओ को चिकित्सालयों में सिटी स्कैन मशीन रखने एवं अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नई नियुक्त हुई स्टाफ नर्साे के ईडब्ल्यूएस एवं जाति प्रमाण पत्र की जांच अवश्य करें।इसके साथ ही आयुक्त महोदय ने कहा कि विभागों में अच्छा कार्य करने वालें अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करें तथा कार्य न करने वालों को दंडित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधान, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, अध्यापक/शिक्षामित्र को सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने सेतु निर्माण, एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट वितरण, पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट योजना, कृषि एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त मंडल आजमगढ़, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशांत नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, सहित समस्त मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।