Azamgarh news:कृषि महाविद्यालय में गाजरघास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
Azamgarh :Various programs were organized in the Agricultural College under the Carrot Grass Awareness
आजमगढ़:रानी की सराय।कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ में गाजरघास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित किए गए I हर वर्ष 16 से 22 अगस्त तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य पार्थेनियम नामक आक्रामक खरपतवार के हानिकारक प्रभावों के बारे में किसानों, छात्रों और आम जनता को शिक्षित करना और प्रबंधन के तरीकों पर जागरूकता बढ़ाना है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) विभिन्न संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों के माध्यम से इस सप्ताह के दौरान व्याख्यान, किसान बैठकें, प्रदर्शनियाँ, छात्र रैलियाँ, और पार्थेनियम को हटाने व खाद बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन करता है। महाविद्यालय में इस दौरान जागरुकता रैली, गोष्ठी क्विज प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया I साथ ही अलग अलग विद्यालयों में जाकर शिक्षकों एवं छात्रों ने इस अभियान के बारे मे अवगत कराया I इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे l