Azamgarh news:विद्यालयों को आकर्षक बनाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर

Azamgarh:Emphasis on making schools attractive and quality education

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विद्यालयों की स्थिति सुधारने तथा शिक्षण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अध्यापकों को दिशा-निर्देश दिए।
बीएसए ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। छात्रों की वास्तविक उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक संपर्क रजिस्टर तैयार करने, अभिभावकों के मोबाइल नंबर सुरक्षित रखने और समय-समय पर उनसे संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग मरम्मत कार्य, शौचालयों की व्यवस्था,स्वच्छता, रसोईघर रंगाई-पुताई व अन्य आवश्यक सुविधाओं पर किया जाए। विद्यालयों में पंखे, ग्रीन बोर्ड, समय-सारणी, शिक्षकों का विवरण व फोटोयुक्त फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश भी दिए।
प्रत्येक कक्षा में समय-सारणी प्रदर्शित करने, गृहकार्य की नियमित जांच करने और मासिक परीक्षा आयोजित कर उसका अभिलेखीकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बीएसए ने कहा कि समाज का विश्वास जीतने के लिए पारदर्शिता आवश्यक है। विद्यालयों में आकर्षक वातावरण बनाने के लिए पेंटिंग, फ्लेक्स व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।बैठक का संचालन महेंद्र पुरी ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। बैठक में केदार वर्मा, योगेंद्र यादव, बजरंग बहादुर सिंह, आशुतोष मिश्रा, पूनम यादव, कमला रानी,मनीष राय,प्रवीण मिश्रा,रीता कुमारी, श्वेता राय, कुमुद लता सिंह,कपिलदेव सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button