Azamgarh news:गोवध अधिनियम में पकड़ा गया आरोपी अशरफ पुलिस हिरासत से भागा, सिपाही निलंबित
हिरासत से भागा अशरफ, एसएसपी ने बरती गई लापरवाही पर की सख्त कार्रवाई
फोटो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरी पुलिस चौकी से हिरासत में रखा गया अभियुक्त मोहम्मद अशरफ फरार हो गया। उसे 20 अगस्त को गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़ा गया था। अशरफ सरायमीर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने लापरवाही बरतने पर चौकी पर तैनात सिपाही रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त की निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को सौंपी गई थी। लेकिन उसने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, जिसका फायदा उठाकर अशरफ फरार हो गया। सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।