Mau news:बिरहा सम्राट बेचन राजभर की पुण्यतिथि पर घोसी में आयोजित कार्यक्रम मे नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Mau. Under the aegis of Rashtriya Rajbhar Sangh, the 24th death anniversary of Birha Samrat late Bechan Rajbhar was celebrated with great reverence and respect in the premises of DS Grand at Majhwara turn on Friday.
घोसी।मऊ। राष्ट्रीय राजभर संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को मझवारा मोड़ पर डी एस ग्रैंड के परिसर मे शुक्रवार बिरहा सम्राट स्वर्गीय बेचन राजभर की 24वीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से आए लोग शामिल हुए और अपने चहेते कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वसांसद बब्बनराजभर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्व. बेचन राजभर के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने लोकगीत बिरहा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का काम किया। उनके गीतों में समाज की पीड़ा, संघर्ष और चेतना झलकती थी। वे सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक विजय राजभर ने किया। उन्होंने कहा कि स्व. बेचन राजभर की कला ने न सिर्फ बिरहा को लोकप्रियता दी बल्कि ग्रामीण संस्कृति को भी नई पहचान दिलाई।वे समाज के पिछड़े तबके की आवाज थे।
इस मौके पर गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रयमौर्य, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथयादव, पूर्वविधान परिषदसदस्य रामराजतन राजभर, नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नागुप्ता, जिलापंचायतसदस्य विनय कुमार,आदि ने अपने-अपने विचार रखकर स्व. बेचन राजभर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. बेचन राजभर की गायकी हमेशा समाज को एकजुट करने और संस्कृति को जीवित रखने का काम करती रहेगी। उनके गीत लोकजीवन की सजीव तस्वीर पेश करते हैं और यही कारण है कि आज भी उनकी स्मृतियाँ लोगों के दिलों में जीवित हैं।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया गया।इस मौके पर गोरखपुरक्षेत्र के क्षेत्रीयमहामंत्री सुनीलगुप्ता, पूर्वविधायक विजयराजभर,भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रयमौर्य, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथयादव, पूर्वविधान परिषदसदस्य रामराजतनराजभर, नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, जिलापंचायतसदस्य विनयकुमार, प्रधान रामप्रवेशराजभरलारा, नीतीश राजभर, जितेंद्र कुमार, रमेश राजभर, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया, मुखराम राजभर, दिनेश राजभर, मोहन गुप्ता, रामप्रसाद राजभर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।