Azamgarh news:पुलिस लाइन में 602 महिला आरक्षियों को स्वास्थ्य व खान-पान पर प्रशिक्षण
आजमगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों को मिला खान-पान और फिटनेस का ज्ञान
आजमगढ़ 23 अगस्त:पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों को स्वास्थ्य व खान-पान के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 602 रिक्रूट महिला आरक्षियों को स्वास्थ्य संबंधित व खान पान की जानकारियों के संबंध में जिला चिकित्सालय की डॉक्टर रिचा सिंह व डॉ रिजवान जी द्वारा जानकारी प्रदान की गई। डा0 रिचा सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि पानी पीते रहना चाहिए जिससे आप अपने को हाइड्रेट रख सकें। किसी भी व्यक्ति का वजन 60 किलोग्राम है तो उसे दिन भर में 03 लीटर पानी पीना चाहिए यानी 20 किलोग्राम पर 01 लीटर पानी पीना चाहिए। अन्य खान-पान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा डा0 रिचा सिंह व डॉ0 रिजवान को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल* व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।