Azamgarh news:थाना दिवस पर पड़ा 6 प्रार्थना पत्र दो का हुआ निस्तारण
6 applications were received on Thana Diwas, two were disposed of
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना प्रांगण मे नायब तहसीलदार सगड़ी रंजीत बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे थाना दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर फरियादियों ने अपनी अपनी फरियाद सुनाई। इस मौके पर 6 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को रखा प्रार्थना पत्र पाने के बाद थाना दिवस अधिकारी ने दो टीम को दो जगह रवाना किया जिसके माध्यम से मौके पर पहुंचकर पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने दोनों स्थान की समस्याओं को हल कराया जो राजस्व से संबंधित था। शेष 4 प्रार्थना पत्र पेंडिंग में रह गए जिस पर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम जांच कर रही है जांच करने के बाद अगली कार्रवाई करेगी। इस मौके पर दिवसा अधिकारी नायाब तहसीलदार सगड़ी रंजीत बहादुर सिंह मैं दलबल के साथ मौजूद थे।