Azamgarh news:श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव हुआ संपन्न, साधारण सभा के सदस्यों की मौके पर रही उपस्थिती

Azamgarh:The election of Smt. Tapeshwari Devi Jaiswal Education Promotion Committee was completed, members of the general assembly were present on the occasion

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सरदहां स्थित शनिवार को श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शनिवार को चीफ फंड रजिस्टार के आदेश पर संपन्न कराया गया । जिसमें समिति के साधारण सभा के कुल 51 सदस्यों में से 39 सदस्य उपस्थित रहे । प्रबंधक के लिए जयकिशन लाल गुप्त, उप प्रबंधक के लिए लालता प्रसाद, उपाध्यक्ष के लिए बाबूलाल, कोषाध्यक्ष के लिए अशर्फीलाल तथा अन्य पदों के लिए गोरेलाल जायसवाल, अविनाश मिश्रा, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, संजय सहित अन्य ने नामांकन किया । सभी पदों पर इन लोगों द्वारा किए गए नामांकन पर दूसरा कोई नामांकन नहीं किया जिसके चलते सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया । वही साधारण समिति के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल, विपिन जायसवाल, प्रकाश, नितेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button