Azamgarh news:लालगंज में धड़ल्ले से चल रहा हुक्का बार, युवकों में कहासुनी पर बढ़ा बवाल
Hookah bar is running rampantly in Lalganj, ruckus increased after an argument between the
लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी अंतर्गत भगत सिंह आजाद नगर लालगंज मे फ्रेन्ड प्वाइंट कैफे नाम से से चल रहा है। शनिवार की देर रात्रि दो युवक हुक्का बार मे हुक्का पीकर मुह से धुआं फेक रहे थे। बगल मे दूसरी मेज पर बैठे तीन युवक चाय पी रहे थे। हुक्का पी रहे युवक को धुआं दूसरी तरफ फेकने की बात पर युवकों में कहासुनी होने लगी । हुक्का बार मालिक ने कहासुनी की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने चाय पी रहे युवकों को थप्पड जड़ दिया। जिस पर चाय पी रहे युवक नाराज होकर पुलिस से अपनी गलती पूछने लगे। तो पुलिस ने तीनो युवको को पुलिस चौकी उठा लायी । जिससे पिटाई से क्षुब्ध होकर पीड़ित पक्ष के अन्य लोग बड़ी संख्या में पुलिस चौकी लालगंज पहुंच गये। अवैध हुक्का बार चलने की बात पर तीन घण्टे की मशक्त के बाद रात्रि लगभग 11.30 बजे हुक्का बार मालिक , पुलिस व नगरवासियों की उपस्थिति मे लगभग दस हुक्का बरामद किया गया । जिसके बाद पुलिस ने तीनो युवको को छोड़कर , हुक्का बार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया।कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय ने बताया हुक्का बार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है गिरफ्तार अभी नही हुई है।