Mau news:घोसी के तरफ से बड़हलगंज घर जा रहे व्यक्ति की घोसी के पास फोरलेन के पास हार्ट अटैक से मौत।
Ghosi. Mau. On Sunday evening, a person died of a heart attack while urinating on the side of the Ghosinagar approach road on the Varanasi Gorakhpur four lane near Hadhua in Ghosi. The people nearby informed the police and ambulance and took the deceased to the community health center, where the doctor declared him dead.
घोसी। मऊ। घोसी के हडहुआ के पास वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर घोसीनगर एप्रोच मार्ग के किनारे रविवार की देर शाम एक व्यक्ति को पेशाब करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।आस पास के लोगों ने पुलिस, एंबुलेंस को सूचना देकर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहा डाक्टर ने मृत बताया।
रामानंदगिरी पुत्री केशवनाथ गिरी निवासी बडहलगंज,गोरखपुर किसी कार्य से घोसी की तरफ आये थे। वह अपनी मोटर साइकिल से बड़हलगंज जारहे थे। जब वह फोरलेन बाईपास पर एक ढाबा के पास पहुँचे तो उनको तबियत खराब महसूस होने पर सड़क किनारे मोटर साइकिल को रोक कर उतर गए। इस बीच सीने में तेज दर्द होने पर वही गिर गए। लोगों ने गिरा देख कर 112 नम्बर पुलिस को सूचना देने के साथ एंबुलेंस को सूचना दिया। पुलिस ने मृतक को तुरंत सामुदायिकस्वास्थ्यकेंद्र घोसी लेकर गई। इस बीच परिवार के लोग भी आ गए। डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि उनको पहले से हार्ट की शिकायत थी।