Azamgarh news:क्यों नहीं होंगे थाना अध्यक्ष बदनाम जब दरोगा और सिपाही ही करेंगे ऐसा काम
रिपोर्टर:रोशन लाल
आजमगढ़:
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाने पर तैनात कुछ नायब दरोगा और सिपाही ऐसा काम कर जिससे क्षेत्र मे थानाध्यक्ष की बदनामी होरही है।
बताया जा रहा है कि बिलरियागंज थाना पर तैनात एक दरोगा और दो सिपाही गत दिनों भगतपुर गांव में एक अभियुक्त को खोजने हुए पहुंचे जब उसके दरवाजे पर पहुंचे तो उनको अभियुक्त नहीं मिला मगर गांव का एक दुसरा व्यक्ति मिला जिससे पुलिस ने उसके बारे में पूछा तो उस व्यक्ति ने कहा कि साहब हमको नहीं पता है इसके बाद दरोगा जी आव देखें न ताव और् उस व्यक्ति को गाली पकड़ देकर गाली के माध्यम से उसके ऊपर ही अपना गुस्सा उतार कर वापस चले आए इस घटना को गांव के कई लोग अगल-बगल से देख रहे थे जिसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के गलत रवियों से आक्रोश व्याप्त है लेकिन वर्दी के भय से कोई भी गांव का व्यक्ति यह बात थाना अध्यक्ष से कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है किंतु मीडिया के माध्यम से इस बात को थाना अध्यक्ष तक पहुंचाने की गुहार लगाई है।