पुलिस कार्रवाई पर सवाल: शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही, सभासद ने जताई नाराजगी

आजमगढ़ जिले के फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला सभासद ने लगाएं गंभीर आरोप, सभासद प्रतिनिधि पुत्र को जान से मारने की धमकी।उप्र मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, नगर विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य को भेजे गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी नगर पंचायत सभासद अनवरी बेगम पत्नी रईस अहमद साकिन वार्ड नंबर 10 मुंशी दौलत लाल नगर ने फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पुत्र मोहम्मद रफीक से एक सप्ताह पहले नगर के विद्युत व्यवस्था को लेकर वाद विवाद हुआ था जिसमें मोबाइल के जरिए अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ‌द्वारा मेरे बेटे को गाली गुप्तारी दी गई थी जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हुई व मेरे पास मौजूद है, इसी बीच दिनांक 13/08/2025 को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर पंचायत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभासदों की एक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें मेरी भी उपस्थिति होनी थी, मेरा स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण मैंने अपने पुत्र मेरे प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक को मीटिंग में भेज दिया, नगर पंचायत कार्यालय में 4:00 बजे के करीब वहां उपस्थित अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल द्वारा एक हफ्ता पूर्व हुए विवाद का बात उठाते हुए अपने पूर्व के आपराधिक पृष्ठभूमि का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया, व मेरे पुत्र मोहम्मद रफीक को बैठक से घसीट कर बाहर भी करने लगा, इस तरह की सूचना पर जब मैं पहुंची तो मेरे साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे सामने ही मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी देने लगे, नगर पंचायत अध्यक्ष के इस कृत्य से आहत होकर मेरे पुत्र द्वारा मौके पर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया गया, साथ ही दिनांक 13/08/2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र फूलपुर कोतवाली थाने पर दिया गया, लेकिन महोदय अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मौखिक रूप से दूसरे लोगों से मेरे पुत्र को जान से मरवाने की भी धमकी दी जा रही है, सभासद अनवरी बेगम ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि भविष्य में अगर ऐसी कोई अप्रिय घटनाएं होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से राम अशीष बरनवाल नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर जिम्मेदार होंगे जिनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है,वही इस पूरी घटना का कई ऑडियो, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने से नगर की राजनीति भी खूब गर्मी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button