Azamgarh news:पंचायत सहायकों ने अपने कार्य का किया बहिस्कार व विरोध प्रदर्शन
Azamgarh:Panchayat assistants boycotted their work and protested
गंभीरपुर/आजमगढ़। पंचायत सहायको ने अपने-अपने क्राप सर्वे का बहिष्कार करके विकास खंड मुहम्मदपुर कार्यालय परिसर में सोमवार को शाम 4 बजे पंचायत सहायक अध्यक्ष संदीप कनौजिया के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । पंचायत सहायकों का कहना था कि सरकार ने लेखपालों के कार्य को हम पंचायत सहायकों के जिम्मे लगाकर हम लोगों के साथ शोषण करने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि काफ़ी संख्या मे महिलाएं पंचायत सहायक के रूप में कार्यरत हैं ₹6000 के अल्प मानदेय में कार्य कर रहे है। पूर्व मे हमसे आयुष्मान कार्ड जैसे कार्य कराया गया लेकिन उसका हम लोगो को कोई अलग से कुछ नहीं दिया गया! हमारे पास ना ही कोई बीमा है और ना हम सरकारी कर्मचारी हैं संविदा कर्मचारियों को सहायक के रूप में इतना प्रताड़ना देना अच्छी बात नहीं महिला पंचायत सहायकों को सर्वे करने मे काफ़ी असुबिधा हो रही है । सरकार
दूसरे विभागों का कार्य पंचायत सहायकों से करवाया जाता है चाहे वह स्वास्थ्य विभाग का कार्य हो चाहे कृषि विभाग का कार्य हो स्वास्थ्य विभाग के कार्य को पंचायत सहायकों ने सैकड़ो आयुष्मान कार्ड बनवाएं ।इस अवसर पर सुबोध यादव, प्रदीप पटेल, अनिल कुमार, पुष्पा भारती, प्रीति गौतम, शिवांगी, अमलेश, कमलेश समेत अनेक पंचायत सहायक उपस्थित रहे।