Azamgarh news:ऑटो संगठन के पदाधिकारी के बेटे के अपहरण को लेकर ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

Azamgarh:Auto drivers protested against the kidnapping of the son of an auto organization official

आजमगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय पर ऑटो संगठन ने किया प्रदर्शन। संगठन के मंत्री के बेटे को बार बार हो रहे अपहरण, व बेहोशी की हालत में मिलना और पुलिस के ढुलमुल रवैए से खफा ऑटो रिक्शा चालक समिति ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर , जांच कर की दोषियों पर कार्रवाई की मांग है.ऑटो रिक्शा चालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमारे संगठन मंत्री सुरेश राम के पुत्र अरुण जो कि सिधारी थाना क्षेत्र के गौरीडीह के रहने वाले है। जिनका एक माह के अंतराल में दो बार पहले 1 जुलाई और दूसरा 12 अगस्त को अपहरण हुआ था। जिन्हें बाद में बेहोशी की हालत में पाया गया। दोनों बार ही पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वही इस पूरे मामले से आक्रोषित ऑटो चालको ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान छोटेलाल, शाहिद अहमद, अरविंद सिंह, कैलाश यादव, वीरेंद्र यादव, मुकेश श्रीवास्तव विंध्याचल शुक्ला गोवर्धन सुरेंद्रआदि लोग भारी संख्या मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button