आजमगढ़:मुख्य मंत्री दरबार में की गई शिकायत की जांच करने शहिजना गांव पहुंची टीम

Azamgarh news:The team reached Shahijna village to investigate the complaint made in the Chief Minister's court

मार्टिनगंज -आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
मुख्य मंत्री के यहां जनता दरबार में दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के शहिजना गांव निवासी मोहम्मद मोअज्जम खान के द्वारा 11जुलाई को प्रार्थना पत्र सौंपा गया था कि दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के मार्टीन गंज फूलपुर मार्ग से शहिजना गांव को जाने वाला पिच मार्ग भाटिनपारा मोड़ शहिजना मार्ग दूरी लगभग सवा दो किलोमीटर है जो वर्षो पूर्व बना था यह यह मार्ग टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गया है गिट्टियां उखड़ कर इधर-उधर बिखर गई हैं शहिजना गांव तथा अगल बगल के गांव के लोगों को मार्ग से होकर यात्रा करने में भगीरथ प्रयास करना पड़ता है। इस शिकायत की जांच करने मंगलवार को जिले से शहिजना गांव में जिला पंचायत की टीम पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया इस अवसर पर जिला पंचायत के जे ई हिमांशु सिंह यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अभियंता से हमारी बात हुई है मार्ग के पुनर्निर्माण में खर्च होने वाले धन का इस्टीमेट लोक निर्माण विभाग मंत्रालय को मंजूरी हेतु भेज दिया गया है।इस अवसर पर मोहम्मद ताहिर, इरफान अहमद,फहीम अहमद, मोहम्मद यासीम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button