Mau news:साइबर ठगों ने नये तरीके से पेटीएम पेमेंट से उड़ाए 1 लाख 7 हज़ार,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
Cyber fraudsters used a new method to defraud a private resident of Nadwasrai Bijpura in Mau Ghosi Kotwali area and defrauded more than one lakh rupees in four installments from his Paytm account. The victim has given written information about this to the cyber crime branch. Ramasish Yadav, a resident of Bijpura and a doctor by profession, became a victim of cyber fraud.
Mau News:घोसी। मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय बीजपुरा निवासी एक प्राईवेट से साइबर ठगो द्वारा नये तरीके से फ्राड करके उनके पेटीएम खाते से चार बार में एक लाख से अधिक फ्राड कर लिए। इसको लेकर पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में लिखित सूचना दी है।
बीजपुरा निवासी एवं पेशे से डाक्टर रामाशीष यादव साइबर ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात साइबर अपराधियों ने 23 अगस्त को उनके एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते से चार बार में रुपए25 हजार25 हजार, 25 हजार तथा रुपये 32 हजार ट्रांज़ैक्शन के माध्यम से कुल 1 लाख 7 हज़ार रुपये निकाल लिए। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 23 अगस्त को हुई।मैसेज आने पर अचानक खाते से इतनी बड़ी धनराशि गायब होने पर पीड़ित के होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए साइबर क्राइम सेल में तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने प्रशासन से ठगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर गुम हुई रकम वापस दिलाने की मांग की है।पीड़ित राम आशीष यादव ने बताया कि घटना के समय वह एक मरीज से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच यह घटना हो गई। न कोई ओटीपी मांगी गई न कोई जानकारी। फिर भी मेरे साथ फ्राड हो गया। रुपये किसी लल्लन दास के खाते में गए है।