गंभीरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश,पुलिस की तत्परता से अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा,अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की निगरानी में अपराधियों के हौसले पस्त
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर अपने बेहतरीन कार्यशैली और तत्परता का परिचय देते हुए चोरी की दो बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण कर क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ और सक्रियता को साबित कर दिया है। पुलिस टीम ने चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स तथा चोरी किए गए पैसों में से शेष बचे ₹5120 नगद के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप और हमराह पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि बेलवा गांव से 30 मई 2025 को चोरी हुई मोटरसाइकिल (UP 50 BH 8112 सुपर स्पलेन्डर) के पार्ट्स बेचने की फिराक में एक व्यक्ति गोमाडीह कट के पास मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और अभियुक्त पप्पू बनवासी पुत्र स्व. सूर्यबली निवासी ग्राम रानीपुर रजमो, थाना गंभीरपुर (उम्र करीब 30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स — 01 हेडलाइट, 01 पिछला शॉकर, 02 साइड पैनल, 01 मडगार्ड और 01 सीट बरामद की गई। इसके अलावा अभियुक्त के पास से ₹5120 नगद भी बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह नगदी उसने 29 मई 2025 को गोसाई की बाजार स्थित देशी शराब की दुकान से चोरी की थी, जिसका एक हिस्सा वह जुए में हार गया और कुछ खर्च कर चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) B.N.S. की बढ़ोत्तरी की है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
📌 थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका
गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों, गुंडों और माफियाओं पर सख्त नजर बनाए हुए है। उनकी रणनीति और सतर्कता का ही परिणाम है कि क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना हुआ है। चौक-चौराहों और बाजारों में उनकी सक्रिय निगरानी ने असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त कर दिए हैं।क्षेत्र के लोग भी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और उनकी टीम की सक्रियता की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। आमजन का कहना है कि गंभीरपुर पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई ने अपराधियों के मन में खौफ और जनता के बीच विश्वास पैदा किया है।
👉 यह कार्रवाई गंभीरपुर थाने की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में लगातार जुटा हुआ है।