Azamgarh news:क्रेटा कार की मांग पर ससुरालियों ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दुष्कर्म प्रयास का मामला, नवविवाहिता ने मांगी न्याय

आजमगढ़ 26 अगस्त। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली नवविवाहिता अंजली यादव ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, ब्लैकमेल और दुष्कर्म के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तहरीर के अनुसार, अंजली यादव पुत्री संतबहादुर यादव, निवासी शम्मोपुर, थाना सिधारी की शादी 30 अप्रैल 2025 को आकाश यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी मालव (पिटोखर), थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ से हुई थी। इससे पहले 26 जनवरी को सगाई और 25 अप्रैल को तिलक हुआ था। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता ने शादी में 15 लाख रुपये नकद, 10 लाख के गहने, विवाह का सारा सामान और एक मोटरसाइकिल दिया था। इसके बावजूद विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही परिवार ने क्रेटा कार की मांग शुरू कर दी।आरोप है कि पति आकाश यादव, ससुर दीनानाथ यादव, सास लीलावती, ननद रिंकी यादव और मनीष यादव पुत्र हरिनाथ यादव (निवासी सलहाबाद, मऊ) ने मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित किया। पति और परिवारजन उसकी कद-काठी व दाहिने हाथ में पोलियो होने का ताना देकर अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। विरोध करने पर उसे पीटा जाता, गालियां दी जातीं और जान से मारने की धमकी दी जाती थी।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मनीष यादव ने पति की मौजूदगी में दुष्कर्म का प्रयास किया, जबकि ससुराल पक्ष ने कई बार उसे भोजन से भी वंचित रखा। 1 जून को पति ने गहनों पर कब्जा कर लिया और परिवार ने घर से निकालने की धमकी दी। 9 अगस्त को भाई के साथ ससुराल पहुंचने पर भी परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया।आरोप है कि ननद रिंकी ने उसका और पति का अश्लील वीडियो बनाकर मनीष को भेज दिया, जिसके जरिए ब्लैकमेल किया गया। 11 अगस्त को ससुर दीनानाथ ने दरवाजा तोड़कर हमला किया, हालांकि पीड़िता ने किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। 18 अगस्त को उसने 1090 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन पुलिस केवल चेतावनी देकर लौट गई। उसी दिन उसे बेरहमी से पीटा गया, कपड़ा ठूंसकर बेहोश किया गया और दुष्कर्म का आरोप भी लगाया गया।20 अगस्त को भाई उसे ससुराल से लेकर घर आया और उसी दिन सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई, जहां चोटों की पुष्टि हुई। 21 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट, ब्लैकमेल और दुष्कर्म के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button