Azamgarh news:गणेश पंडाल को लेकर दो वर्ग आमने-सामने
Azamgarh:Two groups face to face over Ganesh Pandal

लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में कन्या पाठशाला गली मे गायत्री माता मन्दिर के समीप गणेश पंडाल को लेकर दो वर्ग के लोग आमने-सामने आ गये। बताया जा रहा की आयोजक मंडल द्वारा तीन वर्षों से लगातार गणेश प्रतिमा बैठाया जाता रहा है। सन्तोष कुमार गुप्ता द्वारा आवेदन देकर 24 अगस्त को गणेश प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी गयी थी । नगर पंचायत कटघर लालगंज के कन्या पाठशाला गली मे गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व मंगलवार को देर रात्रि को दूसरे वर्ग द्वारा पंडाल हटाने को लेकर कहा सुनी हो गई, देखते देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर बात विवाद करने लगे।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लालगंज चौकी की पुलिस पहले तो लोगों को शांत कराया । इसके बाद दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लालगंज बुलाया गया। जहा एक वर्ग से (ईसाई ) चार पाच की संख्या मे वही दूसरे वर्ग से ( हिंदू )सैकडो संख्या में लोग पुलिस चौकी लालगंज पर इकट्ठा हो गए। पुलिस काफी देर पंचायत करने के बाद मूर्ति वहां से हटाने को कहा था । जिसे लेकर एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये। वहीं हालात गंभीर होने की सूचना पर देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय पहुंचे और उन्होंने यथा स्थिति तथा परंपरा को बनाए रखते हुए मूर्ति को वहीं पर रखने का निर्देश दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाल देवगांव ने निर्देश दिया कि जो भी मूर्ति हटाने की बात करेगा उसके खिलाफ मुकदम दर्ज किया जायेगा ।



