Azamgarh news:भूतपूर्व कानूनगो सत्येंद्र नाथ उपाध्याय का 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Azamgarh:Former Kanungo Satyendra Nath Upadhyay passed away at the age of 90

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां निवासी भूतपूर्व कानूनगो सत्येंद्र नाथ उपाध्याय का रविवार की रात 24 अगस्त 2025 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोमवार 25 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव कयामुद्दीन पट्टी उर्फ़ परसहां से ले जाकर वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया गया।सत्येंद्र नाथ उपाध्याय अपने कार्यकाल में एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और निष्पक्ष कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। कानूनगो पद पर रहते हुए उन्होंने सादगी और कर्मठता से लोगों का विश्वास जीता। सेवानिवृत्ति होने के बाद भी वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे और ग्रामीणों के लिए हमेशा मार्गदर्शक बने रहे।उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक आदर्श एवं सम्मानित व्यक्तित्व बताया। परिवारजन शोकाकुल हैं।सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button