Jabalpur news:कार के पास खून मिलने से हत्या की आशंका, पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही

पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव, परिवार से की जा रही पूछताछ

जबलपुर के रांझी क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय युवक का शव नर्मदा नहर में मिला। मृतक का नाम रितेश विश्वकर्मा है, जो कि 24 अगस्त की रात को कार लेकर घर से निकला था। अगले दिन 25 अगस्त की सुबह बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक कार नहर के किनारे खड़ी हुई है, और आसपास ब्लड भी पड़ा हुआ है। जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला की कार अनलाॅक थी। हालांकि पुलिस को कार से मोबाइल और कुछ अन्य सामान नहीं मिला। कार के नंबर से पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंची और घटना के विषय में बताया।25 अगस्त को रितेश के परिजन बरगी पुलिस चौकी पहुंचे और कार को साथ में ले गए। इधर रांझी थाना पुलिस के साथ-साथ बरगी नगर चौकी की टीम भी रितेश को नहर के आसपास तालाश कर रही है। कार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर 26 अगस्त की शाम को पुलिस को सर्चिंग के दौरान एक शव नहर में तैरते देखा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त 24 अगस्त को गायब हुए रितेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया और पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा, जिसका पीएम बुधवार को होगा। मृतक के पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 तारीख की रात करीब साढ़े 8 बजे नितेश अपनी इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482 लेकर घर से निकला था। देर रात तक उसका इंतजार किया, जब वह लौटा नहीं तो 25 तारीख को रांझी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। इधर जांच के दौरान पुलिस को प्रथ्मदृष्टया लग रहा है, कि हो सकता है, नितेश का किसी से विवाद हुआ है, क्योंकि नहर के आसपास पुलिस को ब्लड मिला है। अशंका जताई जा रही है, कि नितेश का कि किसी से विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसे मारकर नहर में फैंक दिया। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि 25 अगस्त को जब नहर के किनारे इनोवा कार मिली तो उसे कस्टडी में लेते हुए परिजनों को सूचना दी, उसके बाद से ही नहर के आसपास लगातार नितेश की सर्चिंग भी की जा रही थी। 26 तारीख की शाम को उसका शव कुछ दूरी पर मिला है। मृतक का व्यापार था। बुधवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत की असल वजह क्या है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button