Azamgarh news:हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ तूफानी गिरफ्तार,चोरी के समान और 315 बोर कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
Azamgarh:History sheeter Abhishek alias Toofani arrested, stolen goods and 315 bore pistol and live cartridges
पुलिस ने पांच चोरियों का किया राजफाश,
माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना पुलिस ने बरामदपुर पुल के समीप से बुधवार रात क्षेत्र के भीमलपुर निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अभिषेक यादव उर्फ तूफानी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को उसके पास से क्षेत्र के पांच घरों से चुराए गए आभूषण के साथ ही साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।रात में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अहरौला थाने के सबइंस्पेक्टर नितेश चौबे को जरिए मुखबिर यह सूचना मिली कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पांच घरों में हुई चोरी में शामिल अभिषेक उर्फ तूफानी यादव बरामदपुर पुल के समीप स्थित मंदिर पर बैठा है और बोरे में चोरी के आभूषण लिए हुए है।उसके बाद नितेश चौबे ने इसकी सूचना सब इंस्पेक्टर श्री प्रकाश मिश्र और रंजन कुमार शाह को दिया।सूचना मिलते ही ये तीनों सबइंस्पेक्टर सिपाहियों को लेकर बरामदपुर पुल के पास पहुंच गए और घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315,बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।पूछताछ में तूफानी ने बताया कि 20 दिसंबर 2024की रात में अपने गांव के ऋषि पांडेय के बंद मकान में और 19 फरवरी 2025 की रात ग्राम गढ़वा के जीत नारायण के घर ,28अप्रैल 2025 की रात में बासमती के घर पांच मई को रात में लेदौरा गांव में रामनाथ चौबे के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा सोने चांदी के आभूषण के साथ ही साथ नकदी और घर के अन्य समानों पर भी हाथ साफ किया।इन सभी घटनाओं में तहबरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा विशुनपुर गांव निवासी धीरज कुमार भी शामिल रहा।पुलिस ने उसके पास से मिले बोरे को खोला तो उसमें से तीन मंगलसूत्र एक चैन एक फूल का गगरा,एक फूल का छोटा बटुला,चार साड़ी और 1050रुपया नगद मिला।अभियुक्त तूफानी ने पुलिस को यह भी बताया कि वो और धीरज चोरी किए गए सामानों को आपस में बाट लेते रहे और वह बचे समानों को बेचने जा रहा था।पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक उर्फ तूफानी का चालान कर दिया।