Azamgarh news:जहानागंज–सठियांव मार्ग गड्ढों में तब्दील, बरसात में बढ़ा हादसों का खतरा

Azamgarh:Jahanaganj-Sathianv road turned into potholes, the danger of accidents increased in the

जहानागंज/आजमगढ़।जहानागंज से सठियांव मार्ग इस समय जर्जर होकर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। पिछले लगभग छह महीने से इस सड़क की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। राहगीरों के लिए यह मार्ग दुर्घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है।बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। सड़क से गुजरने वाले साइकिल सवार व बाइक सवार गड्ढों में फंसकर गिर जा रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों की जान-माल का खतरा बना हुआ है।यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इसके साथ ही रेशम की नगरी मुबारकपुर तथा गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मुख्य मार्ग है। इस सड़क पर आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी, कर्मचारी, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना होता है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग (PWD) का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगता है विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।पी डब्लू डी निर्माण खंड के जे ई कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जहानागंज सठियांव मार्ग का टेंडर हो चुका है बरसात की वजह से काम नहीं हो रहा है सितंबर या अक्टूबर में काम पूर्ण कर लिया जाएगा।सड़क पर चलने वाले स्थानीय राजगीर संजय कुमार, बलवंत, हेमंत, जय श्रीराम, कृष्णपाल, बलिराम, लव प्रताप, राकेश, कृपाशंकर और वीरेंद्र सहित कई लोगों ने बताया कि सड़क की बदहाली ने यात्रा को दुर्लभ बना दिया है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों ने जनपद के उच्च अधिकारियों से जहानागंज–सठियांव मार्ग की दुर्दशा पर शीघ्र ध्यान देने और सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button