Deoria news:दो दिवसीय संस्कार गीत एवं नृत्य समारोह भलुवनी में कल होगा प्रारंभ

The two day Sanskar song and dance festival will begin from tomorrow in Bhalwani

बरहज/देवरिया‌:संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन द्वारा दो दिवसीय संस्कार गीत एवं नृत्य समारोह का आयोजन दिनाँक 29 एवं 30 अगस्त 2025 को दिन में 12 बजे से 3 बजे तक भलुअनी गांधी चौक स्थित माँ भगवती पैलेस में होगा।उक्त समारोह में स्वर गुंजन की प्रस्तुति के साथ श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल भलुअनी एवं गर्ग इंटर कालेज के बच्चों द्वारा भी संस्कार गीत एवं नृत्य की विविध मनोहारी प्रस्तुतियां होंगी।उक्त कार्यक्रम की सूचना स्वर गुंजन के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय लोकगायक राकेश उपाध्याय ने बताया है कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के समारोह कराने का यही उद्देश्य है कि संस्कार गीत एवं पारम्परिक नृत्य कला संस्कृति को सम्बर्धन एवं सरक्षण प्रदान किया जा सके एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को मंचीय प्रस्तुति के द्वारा अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जा सके।राकेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनाँक 29 अगस्त को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय गणों में जिनकी सहमति प्राप्त हुई है उनमें माननीय विधायक बरहज श्री दीपक मिश्र शाका जी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गिरीश तिवारी जी,ब्लाक प्रमुख भलुअनी श्री छट्ठू यादव जी,श्री विजयेश्वरी सिंह वत्स जी बिजौली की उपस्थिति होनी है।वहीं दूसरे सत्र में दिनाँक 30 अगस्त 25 को गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय जी,विश्व भोजपुरी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी जी एवं खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी श्री तारकेश्वर तिवारी जी का स्नेह मंचीय कलाकारों को मिलेगा।उक्त समारोह में सेवानिवृत्त गुरु श्री विक्रमा सिंह जी एवं श्री धर्मराज विश्वकर्मा जी का सम्मान भी किया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाई हासिल करने वाली भलुअनी की कुछ प्रतिभावों का सम्मान होगा जिनमें -कु0 पल्लवी खरवार, जोया खान,प्रियंका यादव,निवेदिता सिंह एवं कुमारी अंकिता यादव हैं।कार्यक्रम के संचालक की जिम्मेदारी भलुअनी क्षेत्र के जाने माने गीतकार एवं रचनाकार श्री रमेश सिंह दीपक निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button