Azamgarh news:अहरौला ब्लाक के प्रधानाध्यापको के साथ बीएसए राजीव पाठक ने किया बैठक
Azamgarh:BSA Rajeev Pathak held a meeting with the headmasters of Ahraula block
अहरौला /आजमगढ़। अहरौला विकास खंड के हाल मे प्रधानाध्यापको की बैठक मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने प्रतिभाग किया। बीएसए राजीव पाठक की अध्यक्षता में बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने कहा की प्रेरणा डीबीटी ऐप को सभी शिक्षकों को डाउनलोड के प्रयास पर जोर देना चाहिए ताकि शासन की मंशानुरूप बच्चों के अभिभावको के खाते में ड्रेस,बैग व स्वेटर इत्यादि के राशि को सीधे भेजा जा सके। बच्चों के शैक्षिक और व्यावहारिक गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयासों पर भी जोर देने की बात सभी प्रधानाध्यापको से कहा गया। इसके अतरिक्त शिक्षको को निपुण लक्ष्य की सम्प्रति के लिए शिक्षको को प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाने की भी बात कही गई जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके, क्योंकि शिक्षक ही समाज का आईना होता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने कहा की हर विद्यालय मे शिक्षक डैशबोर्ड होना चाहिए और साफ सफाई पे भी विशेष ध्यान दिया जाए । इससे पहले आज तक इस तरह की बैठक किसी भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नहीं लिया था । बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के जिले में आने बाद लगातार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का सुधार देखा जा रहा है और राजीव पाठक ने द्वारा लगातार पूरे जिले में बैठक की जा रही है और विद्यालय की गुणवत्ता को जांचा परखा जा रहा है कमियां मिलने पर कार्यवाही भी की जा रही है राजीव पाठक के कहा की शिक्षा के प्रति लापरवाही और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अहरौला ( दिल्ली संबंध )शोभनाथ ,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अहरौला सूबेदार यादव , संजय पांडे , उमाकांत दुबे, राधेश्याम , राजेंद्र , कमलेश यादव , आदि प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।