Azamgarh news: आजमगढ़ में ग्राम प्रधान पर फायरिंग कर लूट,पुलिस ने चार पर दर्ज किया मुकदमा
धौरहरा के ग्राम प्रधान को तमंचे से घायल कर रुपये लूटे, पुलिस जांच में जुटी
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा निवासी ग्राम प्रधान ने फायर कर रुपए छीनने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी.जानकारी के अनुसार धौराहरा ग्राम प्रधान अफताब उर्फ गुड्डू पुत्र मकबूल निवासी धौरहरा ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि नेसार पुत्र अब्दुल हक, एहतेशाम पुत्र अब्दुल वैस, मोहम्मद अहमद पुत्र नेसार, राउफ पुत्र नेसार निवासी धौरहरा ने 15 अगस्त की शाम को बाजार में एटीएम से तीन हजार रुपया निकाल कर वापस घर जाते समय मोहम्मद अहमद ने तमंचा से फायर कर दिया मैं बेहोश होकर गिर पड़ा जेब से रुपया निकाल कर फरार हो गए आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने चारों लोगों पर धारा 352, 115 /2, 303/2, 351/3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई.