आजमगढ़:ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर इरफान अहमद का फूल मालाओं से किया स्वागत
Azamgarh:All India Unani Tibbi Congress welcomed Dr. Irfan Ahmed, honoured with National Pride Award, with flower garlands

संवाददाता अबुल कैश फैजी
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सुराही निवासी राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर इरफान अहमद का आज दिनांक 29.8.2025 को ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस आजमगढ़ यूनिट के पदाधिकारियों ने डॉक्टर इरफान अहमद के फरिहा रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल पर पहुंच कर पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया इस मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अकील अहमद उपाध्यक्ष डॉक्टर शाह खालिद, सचिव डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, कोषाध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम एवं कमेटी के पदाधिकारी डॉक्टर साकिब जमाल, डॉक्टर नईम अहमद डॉक्टर मोहम्मद अफजल, डॉ राशिद, डॉक्टर मोहम्मद नदीम, डॉक्टर अब्दुल्लाह, डॉक्टर सिराजुद्दीन खान, डॉक्टर बेलाल अहमद, डॉक्टर शहाबुद्दीन, डॉक्टर नोमान अहमद, डॉक्टर मोहम्मद आमिर सहित फरिहा के स्थानीय डॉक्टर मोहम्मद काजिम, डॉक्टर इमरान अहमद, रूमान अहमद, अबुल कैश फैजी, मोहम्मद अतहर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.



