Azamgarh news:ग्राम प्रधान ने दीवाल खड़ी कर मार्ग को किया अवरूद्ध विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Azamgarh:The village head blocked the road by building a wall; the villagers protested in protest

मार्टिनगंज:आजमगढ़:

रिपोर्ट शिवम सिंह
विकास खंड व तहसील क्षेत्र फूलपुर के इशापुर ग्राम पंचायत के प्रधान राम सिंगार यादव ने ग्राम पंचायत के पड़िराव गांव स्थित शदियों पुरानी कोट, किला, जो कि जीर्ण शीर्ण हो चुकी है जो कि वर्तमान में लैन्ड 32की जमीन है उसके पूर्वी हिस्से के किनारे से रास्ता है सदियों से लोगों का उस मार्ग से आना जाना हुआ करता था जिसको ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव ने दीवाल बनवाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया जिससे अगल बगल के गांवों के लोगों का मार्ग अवरूद्ध हो गया है अवरूद्ध मार्ग के पास ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को अतिशीघ्र खुलवाया जाए जिससे आमजन का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।इस अवसर पर लाल चंद यादव, रामधनी प्रजापति, अच्छेलाल, सूबेदार,शेरु, पप्पू गौतम,राम चंदर चौहान, शैलेश विश्वकर्मा, सूर्य नाथ यादव,रत्तीलाल यादव,राम किशन मौर्य,राम चंदर प्रजापति, चंद्रभान यादव, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button