Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ शहीद मेला क्षेत्रीय सांसद धर्मेंदर यादव ने रामसमुझ् पार्क बनवाने की किया घोषणा
Azamgarh:Shaheed Mela concluded with great joy, regional MP Dharmendra Yadav announced to build Ram Samujh Park

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के अनजान शहीद बाजार के पास स्थित नत्थूपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल शहीद रामसमुझ् यादव की शहादत में शाहिद मेले का आयोजन किया गया था ।इस मौके पर रामसमुझ के छोटे भाई प्रमोद यादव द्वारा देश व प्रदेश के कोने-कोने से शहीद परिवारों को बुलाकर सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर के एस मेहरा कंपनी कमांडर तत्कालीन ने कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की आंखों देखी युद्ध का वर्णन किया उन्होंने रामसमुझ की वीरता का परिचय देते हुए कहा कि धन्य है राम समुझ जी जिन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देदीये , और धन्यवाद है ओ माता जी जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया तथा धन्य है उनके परिवार व छोटे भाई प्रमोद यादव जो कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर हर वर्ष शहीद मेले का का आयोजन करते हैं तथा देश के कोने-कोने से शहीद परिवारों को बुलाकर सम्मानित करते हैं। इस मौके पर आजमगढ़ जिले के सगड़ी विधायक एच एन पटेल नफीस अहमद गोपालपुर दुर्गा विधायक आजमगढ़ पूजा देवी मेहनगर सहित आजमगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी के दसों विधायक मौजूद थे इनके अलावा आजमगढ़ सांसद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में हम कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के इस पार्क को एक सुंदर पार्क के रूप में देखना चाहते हैं। यदि हमारी सरकार बनती है तो हम इस पार्क को इतना सुंदर आकर्षक बनवाएंगे की पूरे प्रदेश का यह पहला अजूबा पार्क होगा। उसके बाद ही कोई पार्क होगा। सांसद की इस बात को सुनकर मेले में उमड़ा जन समूह खुशियों से झूम उठा और तालियां बजाकर उनके बातों का जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम के बीच में भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी और दुष्यन्त शुक्ला द्वारा भोजपुरी गीत प्रस्तुत करके दर्शकों को खूब लुभाया गया वही वही बी एच यू से पधारे छात्र-छात्राओं द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देश भक्ति सामाजिक और दहेज तथा पारंपरिक गीत संगीत व नाटक का मंचन किया गया। इस मौक़े पर वीर नायक दीप चंद, हवलदार यादव जिला अध्यक्ष सपा ,पिंटू मिश्रा भजपा बंदना सिंह,आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक कारगिल शहीद रामसमुझ के छोटे भाई प्रमोद यादव और उनके पिता राजनाथ यादव द्वारा आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया।



