Azamgarh news:कलश यात्रा मे सैकड़ो भक्तो ने लिया हिस्सा,हाथी व डीजे के साथ बुढ़ऊ बाबा से निकली कलश यात्रा
Hundreds of devotees took part in the Kalash Yatra, Kalash Yatra started from Budhau Baba with elephant and DJ
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़ ) रविवार सुबह 9 बजे बुढ़ऊ बाबा मंदिर से हाथी डीजे व रथ के साथ कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने कलश यात्रा प्रारंभ किया।यह कलश यात्रा बुढ़ऊ बाबा मंदिर से होते हुए उसरौली देवगांव स्थित मथुरापुर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।इस दौरान युवक बच्चे व पुरुष ने भी इस यात्रा में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य किया ।सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी चारों तरफ लगा रहा ।ज्योतिषाचार्य पंडित काली प्रसाद तिवारी इस कलश यात्रा की अगवानी कर रहे थे जिसमे एक से बढ़कर एक भक्तिमई गीत बज रही थी। इस भक्तिमई धुन पर लोग हाथो मे कलश लेकर थिरक रहे थे तो वही मानस कथा एवं प्रवचन तथा श्रीमद् भागवत कथा के प्रकांड बिद्वान पंडित शिव दत्त शास्त्री रथ पर चढ़कर कलश यात्रा का विस्तार कर रहे थे ।बता दे की 1 से 7 सितंबर तक मथुरापुर देवगांव में मानस कथा एवं प्रवचन तथा श्रीमद् भागवत कथा कराई जाएगी। जिसमे ज्योतिषाचार्य तथा संचालक पंडित काली प्रसाद तिवारी व श्रीमद् भागवत कथा एवं प्रवचन का कार्यक्रम शिवदत्त तिवारी कथा वाचक बाल ब्यास के द्वारा की जाएगी। जिसमे कथा महात्मा एवं मंगलाचरण सुखदेव आगमन कपिल अवतार सती चरित्र प्रहलाद चरित्र वामन अवतार श्री राम अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्री कृष्णा बाल लीलाएं गोवर्धन पूजा 56 भोग प्रसाद उद्वव गोपी संवाद सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।