Azamgarh news: जन चौपाल में गूंजी गांव की समस्याएं,ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
Azamgarh: People's problems were heard through Jan Chaupal. Villagers submitted a memorandum regarding the problems of the village

आजमगढ़:जन चौपाल के माध्यम से सुनी लोगो की समस्याएं । गांव की समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, अहरौला क्षेत्र के करनपुर इटौरा ग्राम में अहरौला ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी और सुभासपा के कार्यकर्ता यशवंत चौबे ने आज अपने गांव में जन चौपाल के माध्यम से अपने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं से जल्द निजात करने की बात कही । बताते चलें कि यशवंत चौबे ने आज अपने ग्राम करणपुर इटावा में जन चौपाल का आयोजन किया था जिसमें उनके गांव के लोग इकट्ठा हुए और विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन यशवंत चौबे के माध्यम से पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को दिया है और अपनी समस्याओं से जल्द निजात दिलाने की मांग की है । जन चौपाल के दौरान दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और अपनी-अपनी समस्याएं कहीं यशवंत चौबे के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी गई और जल्द उन समस्याओं का निवारण कराने की बात कही गई समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया गया । इन समस्याओं में मुख्य समस्या रोड, नाली ,लाइट व करनपुर इटौरा ग्राम में अंबेडकर पार्क की मुख्य बात सामने आई । इस दौरान लालधारी ,जियालाल ,जगन्नाथ, लालजीत , रामधारी ,कमलेश , सुनील सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।



