Azamgarh news:गांव के विकास और प्रगति के लिए समाजसेवी आनंद चौहान ने ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने का बनाया मन

azamgarh:For the development and progress of the village, social worker Anand Chauhan decided to contest the Gram Panchayat elections

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के विकासखंड पल्हनी अंतर्गत हीरा पट्टी गांव निवासी समाजसेवी आनंद चौहान ने अपने गांव के विकास और प्रगति के लिए गांव निवासी अपने सहयोगी मित्रों तथा ग्रामीणों के सिफारिश पर ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में लग गए हैं। समाजसेवी आनंद चौहान का कहना है कि हमारे गांव में केंद्रीय विद्यालय तथा अधिकारियों और बड़े-बड़े डॉक्टरों के आवास जिसकी वजह से यह पूरा मोहल्ला और गांव जनपद में मशहूर है उसके बावजूद भी रोड नाली की दुर्व्यवस्था है बरसात के समय में रोड पर पानी लगा रहता है। नालियां जाम ही टूटी-फूटी पड़ी हैं। ग्राम वासियों में जो पात्र हैं उनको वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा सरकारी आवास की कोई व्यवस्था नहीं है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए पूरे ग्राम वासियों के तरफ से मुझे ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए अनुरोध किया गया इसके लिए अब मैं अपनी पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। समाजसेवी आनंद चौहान ने कहा कि मैं आभारी हूं अपने उसे ग्राम वासियों का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और मेरा सहयोग करने के लिए तैयार है। अभी तक चुनाव की कोई तिथि नहीं आई है लेकिन लोग अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं।जैसे-जैसे चुनाव धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। इस मामले में समाजसेवी आनंद चौहान के साथ उनके पड़ोसी और मित्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button