Azamgarh news:गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति स्थापना से गूंजा पूरा क्षेत्र

Azamgarh news:The entire area resonated with the grand installation of the idol of Ganpati

लालगंज(आजमगढ़) विकासखंड लालगंज के सिकरौरा तिरौली सहित कई स्थानों पर गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति स्थापना से गूंजा पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति की स्थापना बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से की गई। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत विधिवत पूजन और गणपति अथर्वशीर्ष के मंत्रोच्चार से की गई। पूजा अर्चना के बाद, श्रद्धालुओं ने बप्पा की आरती कर मंगल कामनाएँ कीं। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र को आकर्षक रोशनी, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया।ढोल-ताशों की गूंज, लड्डुओं की मिठास और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया।सिकरौर तिरौली निवासी भानु प्रताप सिंह कहा, “हर साल की तरह इस बार भी पूरे मोहल्ले में एकजुटता और उत्साह देखने को मिला। गणपति बप्पा सभी के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाएँ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button