Azamgarh news:बांका बुढ़नपट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने दिया घटना को अंजाम, लाखों का सामान उठा ले गए चोर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Azamgarh:Thieves committed the crime in the composite school located in Banka Budhanpatti, thieves took away goods worth lakhs, police is busy investigating
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र हरैया अंतर्गत बांका बुढ़नपट्टी स्थित गांव के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने किचन और कार्यालय के कमरे में घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया । वहीं सूचना पाकर मंगलवार को मौके पर पहुंची रौनापार थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें मंगलवार सुबह लगी है । फिर गांव के लोगों को सूचना देकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। चोरों ने किचन और कार्यालय का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसकर प्रोजेक्टर, टैबलेट, साउंड, बच्चों के खेलकूद के सामान, बर्तन तथा महत्वपूर्ण अभिलेख सहित अन्य सामानों को उठा ले गए है। लगभग लाखों रुपए के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है । वही चोरों द्वारा हैंडपंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में रौनापार थाने पर मेरे द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की गई है । रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में प्रधानाचार्य द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हुई है मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा ।