Azamgarh accident:दो बाईक की टक्कर से भाजपा बूथ अध्यक्ष के भाई की दर्दनाक मौत
Azamgarh:BJP booth president's brother dies tragically in bike accident
रिपोर्ट:अब्दुल कैश
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर बाजार में आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरिहा(असुरायन) निवासी दीपक चौहान पुत्र राम सूरत चौहान 19 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आज सुबह अपनी माता माधुरी चौहान के साथ अपने मौसा शाह देवईत निवासी अर्जुन चौहान के यहाँ दवा लेने जा रहा था दीपक अभी ख़ालिसपुर बाज़ार थाना रानी की सराय क्षेत्र मे पहुँचा था कि उसी समय एक बाइक का दूसरी बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि दीपक चौहान की मौके पर ही मौत हो गई मृतक दीपक के पिता मुंबई में फ़िल्म स्टूडियो मे काम करते हैं मृतक दो भाई एवं एक बहन में दूसरे नम्बर पर था बड़ा भाई राहुल चौहान रोज़ी रोटी के लिए विदेश मे रहता है बहन सुहानी चौहान स्थानीय स्कूल में छठवीं क्लास मे पढ़ती है। मृतक की मां बहन एवं परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल है दीपक चौहान के मौत की सूचना मिलते ही फरिहा ग्राम प्रधान अबूबकर खान एवं समाजसेवी राकेश यादव भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।