Azamgarh news:सांसद धमेन्द्र ने साढे सात केबी के सोलर पैनल का किया लोकार्पण
Azamgarh:MP Dhamendra inaugurated a 7.5 KB solar panel

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ :स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा साढे सात केबी के सोलर पैनल का लोकार्पण पर्दा हटाकर किया । इस दौरान अधिवक्ताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर व भारतीय संविधान ग्रंथ भेंट कर स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अपने सांसद निधि के पहले ही साल हमने अधिवक्ताओं को देने का संकल्प लिया । जिसके परिणाम स्वरूप कलेक्ट्रेट हो चाहे दीवानी या सगड़ी या मेंहनगर लालगंज जैसी तहसीलों में अधिवक्ताओं के लिए हमने अपने निधि से विकास कार्य कराया । क्योंकि अधिवक्ता देश व राष्ट्र के लिए हित का कार्य करते हैं । और लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के दो नंबर के कुछ नेता जो संसद भवन में बाबा साहब का अपमान करते हैं । मनुस्मृति से देश चलाने की बात करते हैं । लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी के सिपाही अखिलेश यादव के नेतृत्व में जितना भी संघर्ष करना पड़ेगा हम पीछे हटने वाले नहीं है । और ना ही संविधान को तोड़ने मरोड़ने देंगे । सभा को सांसद दरोगा प्रसाद सरोज,नन्द किशोर यादव, रामअचल यादव रामसेवक यादव सहित आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर हवलदार यादव , सग्राम यादव, प्रमोद यादव , रामाश्रय विश्वकर्मा, शरद यादव, वसीम अहमद, सुधीर श्रीवास्तव, प्रसान्त राय, जितेन्द्र सिंह, हामीद अली, विन्ध्यवासनी राय, नगेन्द्र सिंह, अंकूर मिश्रा, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता सुर्यमणी यादव व सचालन संतोष राय एडवोकेट ने किया ।



