Azamgarh news:मुहम्मदपुर व ठेकमा ब्लॉक में शिक्षकों को दिया गया FLN आधारित प्रशिक्षण

Teachers were given training on basic literacy and numeracy based on NCERT textbooks

बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान में दक्ष बनाने का उद्देश्य

गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मोहम्मदपुर के बी आर सी पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक पर आधारित मंगलवार को शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश के कुशल निर्देशन में बी आर सी मुहम्मदपुर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) तथा NCERT पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण चल रहा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के प्रत्येक बच्चे को बुनियादी भाषा एवं संख्याज्ञान (FLN) में दक्ष बनाने के उद्देश्य से NCERT/SCERT आधारित शिक्षक प्रशिक्षण 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 3) के शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीक, खेल-आधारित शिक्षण, समावेशी शिक्षा, कठिनाई वाले बच्चों हेतु रणनीतियाँ तथा मूल्यांकन पद्धतियाँ सिखाई जाएँगी। उसी क्रम में ब्लॉक ठेकमा के बी आर सी पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर रवि प्रकाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण सभी संबंधित शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। प्रशिक्षण के पश्चात प्रत्येक शिक्षक को अपने विद्यालय में प्राप्त ज्ञान एवं तकनीकों को लागू करना होगा, ताकि बच्चे कक्षा 3 तक FLN लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर डायट मेंटर चन्द्र शेखर आकादमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में सुजीत सिंह,मुकेश उपाध्याय, अजय यादव, मनीष यादव, पवन कुमार राय, डॉ सदाशिव तिवारी, मुन्नीलाल, विमल कुमार राय, रामपति यादव प्रशिक्षण कर्ता के रूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button