Azamgarh news:कांग्रेस की मासिक बैठक में संगठन मज़बूती पर जोर

Azamgarh:Emphasis on strengthening the organization in the monthly meeting of Congress

आजमगढ़ 03 सितम्बर: ज़िला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक लालसा राय इंटरमीडिएट कॉलेज, सठियाँव में ज़िला अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती पर उनको स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।बैठक में संगठन सृजन अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडल एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा हुई। पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांव-गांव, बूथ-बूथ तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें और कांग्रेस की विचारधारा को जनता तक पहुँचाएँ।इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा:“संगठन की मज़बूती ही कांग्रेस पार्टी की असली ताक़त है। जब तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सक्रिय नहीं होंगे, तब तक पार्टी का संदेश आम जनता तक नहीं पहुँच पाएगा। हमें मंडल और बूथ स्तर पर टीम बनाकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाना है।”,बैठक में रियाजुल हसन, राजाराम यादव, राहुल राय, चंद्रपाल सिंह यादव, अंसार अहमद, बेलाल बेग, तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, बिपिन कुमार पाठक, दिनेश यादव, अजीत राय, नरेंद्र सिंह, शीला भारती, प्रेमा चौहान, मुन्नू यादव, रमेश राजभर, शहजादे मिंटू, प्रमोद यादव, मुन्नू मौर्य, ओम प्रकाश सरोज, हरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button