Deoria news:दो कबूतर बाजो को उपजिला शिकारी ने बैठाया बीओ को दिया जाच का आदेश
The sub-district officer arrested two pigeon-fanciers and ordered the BEO to investigate
बरहज/देवरिया।कबूतर बाज लंबे समय सेएक ही विद्यालय से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था जिसका शक होने पर पेशकार साधु शरण ने उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी दी प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने पर दो व्यक्तियो को बैठक पूछताछ किया गया सही जवाब न मिलने पर उप जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सूरज कुमार को जांच रिपोर्ट देने की बात कही।
बुधवार की दोपहर तहसील में अर्जुन मौर्या पुत्र धर्मराज मोर्य निवासी डेहरी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था जिसमें स्थानांतरण प्रमाण पत्र लगाया गया था जब स्थानांतरण प्रपत्र संबंधित विद्यालय से जानकारी प्राप्त की गई तो गलत पाया गया प्रथम दृश्य इस मामले में मजिस्ट्रेट ने दो व्यक्तियों को बैठाकर ईओ भागलपुर को जांच रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि जन्म प्रमाण बनाने के लिए दो आवेदन प्राप्त हुआ था दोनों में स्थानांतरण प्रमाण पत्र लगाए गए थे जो सही नहीं थे संदेह होने पर दोनों लोगों से जब स्थानांतरण प्रमाण पत्र के विषय में जानकारी ली गई तो किसी ने इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दिया इस संबंध में प्रथम दृश्य दोनों के ऊपर बीएन एस 151/170 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।