Azamgarh news:अकीदत के साथ मना ईद मिलादुन्नबी का पर्व

Azamgarh:Eid Miladunnabi festival celebrated with devotion

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी सुन्नी रबी-अल- अव्वल के 12वें दिन शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहकारी क्रय विक्रय समिति के सामने स्थित एहसानुल मस्जिद की रंगाई पुताई सफाई कराकर मस्जिद को विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस मस्जिद से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नदीम के नेतृत्व में ठाकुर द्वारा चौक,देवकी सेठ चौक, फरहाबाद तिराहा से होकर शाहगोला दीवान,शिवाला घाट,थाना मोड़ होते हुए पुनः उसी मस्जिद पर जुलूस खत्म हुआ। जुलूस में शामिल लोग हाथो में हरे रंग का बैनर नारे तकबीर अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाते हुए चल रहे थे। मोहम्मद साहब की पैदाइश यानी जन्म उत्सव मनाने की तैयारी में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे थे।हजरत मोहम्मद साहब की यौम, ए,पैदाइश का पर्व ईद ए मिलादुन्नबी रविवार को धूम धाम से मनाया गया।इस क्रम में जगह जगह तकरीरों का दौर चला।सीरते पाक के जलसे हुए। कुराने पाक की तिलावत हुई और नाते पाक तकरीरें हुई।मिलादुन्नबी पर उलेमा और मौलाना मोहम्मद साहब की सुन्नतों के जीवन पर प्रकाश डाली गई।अकीदत मंद इबादत के साथ ही कब्रिस्तान में दुरूद सलाम पढ़ने और फातेहा ख्वानी की गई।लोग चांद देखते ही मोहम्मद साहब के जन्म दिन की याद में मशगूल हो गए थे।ये त्यौहार उर्दू के चांद की 12 तारीख को मनाते हैं।जुलूस के साथ निजामाबाद थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय,उपनिरीक्षक कमला पटेल,राजेश राय,का0 कृष्ण चंद,का0 संदेश सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी जुलूस के आगे पीछे चल रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button