Azamgarh news:वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Azamgarh: Teachers' Day was celebrated with great pomp in Vedanta International School

ब्यूरो:रोशन लाल

आज़मगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया।शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर अपने गुरुओं के प्रति आदर व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को दिशा प्रदान करते हैं।प्रबंध निदेशक ने प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे कोई पत्थर छैनी और हथौड़े की चोट सहकर मूर्ति का रूप लेता है, उसी प्रकार शिक्षक भी अपने परिश्रम और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के जीवन को आकार देकर उन्हें उजाले की राह दिखाते हैं।इस अवसर पर बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाकर, केक काटकर, उपहार भेंट कर और सम्मानजनक शब्दों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की। साथ ही विद्यार्थियों ने जीवनभर अपने शिक्षकों का आदर करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह और संरक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।शिक्षक दिवस का यह भव्य आयोजन न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संबंधों को और मजबूत बना गया, बल्कि सभी के हृदयों में स्नेह, प्रेरणा और आदर की अविस्मरणीय छाप छोड़ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button